ग्राम जावन में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान नेताओं ने भरी हुंकार, किसानों को रिश्वत ना देने की दिलायी शपथ- रिपोर्ट- अंकित साहू
सकरार बंगरा ब्लॉक अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन द्वारा ग्राम जावन में न्याय पंचायत स्तरीय किसान पंचायत का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजावत की अध्यक्षता में हुई । भाकियू की पंचायत में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष कमलेश लंबरदार जिला उपाध्यक्ष अखिलेश लिटोरिया कर रहे थे विशिष्ट अतिथि के तौर पर मानसिंह यादव जिला प्रवक्ता, अभिनंदन जैन जिला मीडिया प्रभारी ,तिवारी जी जिला मंत्री रहे। कार्यक्रम में स्वागत एवं व्यवस्था प्रभारी राकेश सेन तहसील मीडिया प्रभारी ,कार्यक्रम का संचालन ब्लाक महासचिव विवेक जैन कर रहे थे ।तहसील अध्यक्ष राजाराम राजपूत ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर क्षेत्रीय ग्रामीण किसानों द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम में बुंदेली कलाकारों द्वारा लोक गीतों द्वारा किसानों को जागरूक किया गया ।तहसील अध्यक्ष राजाराम राजपूत ने किसानों को रिश्वत ना देने पर अपने काम में आने वाली परेशानी में भाकियू की मदद लेने और संगठित रहने की बात कही। जिला उपाध्यक्ष अखिलेश लिटोरिया में सभी किसानों को संगठन से जुड़कर हर अन्याय एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करने को कहा ।जिला प्रवक्ता बान सिंह यादव ने कहा कि राशन पेंशन शौचालय की सूची आदि से जुड़ी समस्याओं पर यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसका वीडियो बनाये या भाकियू के पदाधिकारियों को सूचित करें। ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों से अपील करता हूं कि बगैर भ्रष्टाचार के बिना कार्य करें यदि कोई भी रिश्वत मांगेगा तो भाकियू ऐसे कर्मचारियों को बेनकाब कर दंडित करवाएगी हम किसी भी किसान का अपमान व शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। विवेक जैन ब्लाक महासचिव ने सभी किसानों को भ्रष्टाचारी कर्मचारी अधिकारी का घेराव करने की बात कही। ब्लॉक मीडिया प्रभारी संजू शर्मा ने कहा कि भाकियू किसानों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करती है, वहीं कार्यक्रम में आए जिला अध्यक्ष कमलेश लंबरदार ने किसानों को रिश्वत के खिलाफ जागरूक किया साथ ही कृषि संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी उन्होंने किसानों को कहा कि किसान फसलों में रासायनिक खाद्य कीटनाशक की वजह गोबर द्वारा खाद तैयार करें और उसे खेत में डालें उसे पैदावार के साथ साथ आए भी बढ़ेगी और दवा युक्त अनाज से मुक्ति भी मिलेगी और उससे स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से भी बचाव होगा ।वहां मौजूद किसान यूनियन के उपाध्यक्ष अखिलेश लिटोरिया ने किसानों को पेंशन ,बैंक कार्य इत्यादि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का भरोसा दिलाया और कहा कि किसी भी किसान का कार्य अगर कोई अधिकारी ना करें या दुर्व्यवहार करें तो तुरंत इसकी सूचना अपने ब्लॉक अध्यक्ष या ग्राम अध्यक्ष को दें वह उनकी पूरी मदद करेंगे जिला मीडिया प्रभारी अभिनंदन जैन एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह राजावत ने 8 सूत्रीय ज्ञापन परगना अधिकारी प्रतिनिधि को किसानों की समस्याओं के संदर्भ में सौंपा और तत्काल समस्याओं का निराकरण करने को कहा। महिला दल की ब्लॉक अध्यक्ष अंगूरी देवी ने उपस्थित किसान बहनों से संगठन में जुड़कर सक्रिय रहकर अपने अधिकारों को जानने और हक लेने का आवाहन किया। ग्राम अध्यक्ष जावन वंश गोपाल ने सभी किसान भाइयों का तिलक लगाकर स्वागत किया और सभी को जलपान कराया। पंचायत में उपस्थित सकरार नगर अध्यक्ष ईसब खान, मगरपुर से ओम प्रकाश समेले, अविनाश तिवारी, तिवारी जी लंबरदार, कैलाश मिस्त्री, महेंद्र समेले सहित पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में किसान भाई बहनों ने सहभागिता की और सभी ने रिश्वत और भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरी। उपस्थित परगना अधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन में समस्याओं को शीघ्र समाधान कराने की बात कही l