• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्री मद्भागवत कथा की निकली गई जल यात्रा-रिपोर्ट-दयाशंकर,नरेंद्र

श्री मद्भागवत कथा की निकली गई जल यात्रा रिपोर्ट …………………. दयाशंकर साहू नरेंद्र कुमार सविता पूँछ

आज कस्वा पूँछ में श्री मद्भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पूँछ के आनन्द गोस्वामी के घर से पुराण को शिर पर धारण कर कथा परीक्षत द्वारा मतनपुरा से तालाब बाले हनुमानजी मंदिर से बडेरा रोड से मण्डी बस स्टेण्ड गायत्री माता मन्दिर से अष्टभुजी मन्दिर से बापिस कथा प्रांगड़ सुभाष इण्टर कालेज के सामने ब्रज मोहन भारद्वाज के मकान पर समाप्त हुई जिसके बाद कथा वाचक प0 नीरज नयन शास्त्री द्वारा स्रोताओं को धुन्धकारी गोकर्ण की कथा का श्रवण कराई गई इस दौरान मुख्य रूप से राधेस्याम भारद्वाज , अतुल भारद्वाज, अविनाश भारद्वाज, रिंकू भारद्वाज, जितेन्द्र यादव , विनय गुप्ता ,संजू गुप्ता, साकेत गुप्ता, हेमन्त यादव पप्पू गुप्ता, नरेन्द्र सविता, लिटिल गुप्ता, सहित महिला पुरुष मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in