किसानों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा- रिपोर्ट -मुवीन खान गरौठा-
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी गरौठा झांसी |किसानों एवं जवानों की समस्याओं को लेकर बुंदेलखंड किसान संघ के तत्वाधान में तहसील प्रांगण गरौठा में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा| वहीं किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे| वह किसी के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे| धरने पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाठक के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह फौजी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हृदेश पटेल के अलावा महिला मोर्चा जिला प्रभारी ममता पटेल सहित सैकड़ों किसानों के साथ महिलाएं भी अनशन पर बैठी रही|