झांसी -मीजिल्स रूबेला टीकाकरण लगातार अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए।- रिपोर्ट अनुज श्रोत्रिय
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत झांसी में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अभी तक नगर क्षेत्र के 13485 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 49954 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। कुल मिलाकर अभी तक 63439 बच्चों का जिनकी उम्र 9 माह से 15 वर्ष के बीच है का सफल टीकाकरण किया जा चुका है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील प्रकाश ने बताया कि मीजिल्स रूबेला वायरस संक्रमण बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण ही एकमात्र साधन है। जनपद में चलाए जा रहे अभियान में समस्त सरकारी विद्यालयों, प्राइवेट विद्यालयों एवं अभिभावकों की ओर से संपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिस कारण झांसी में यह अभियान सफलता पूर्वक चल रहा है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों एवं अभिभावकों द्वारा अभियान को सहयोग किए जाने पर आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान 5 सप्ताह तक लगातार चलाया जायेगा। सरकारी विद्यालयों ,शिक्षण संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्र, समुदायों में जाकर सभी 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 764000 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।