समथर/ झांसी- थाना क्षेत्र के ग्राम पुलिया में कुछ दिनों पूर्व में एक व्यक्ति की अपहरण कर हत्या करने वाले वांछित चल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
पूरा मामला
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पुलिया की निवासी नी हिरदेश कुमारी ने कुछ दिनों पूर्व में तहरीर देते हुए बताया था कि उसका पति 6 -11- 18 को उसके पति रात्रि 8:30 बजे से घर नहीं आए थे पति धीरेंद्र यादव को अज्ञात लोग अगवा कर ले गए अगवा का मामला दर्ज होने के बाद धीरेंद्र की लाश माधवगढ़ के पास नहर में पड़ी होने की सूचना पर धीरेन्द्र की पत्नी हिरदेश कुमारी ने अन्य लोगों के साथ जाकर उर ई में शिनाकत की थी उसी समय से ग्राम पुलिया के ही तीन लोग गांव से गायब हो गए तो धीरेंद्र की पत्नी बा परिवारजनों की शंका हुई कि इन्हीं लोगों ने उसके पति की हत्या की है उसी समय से थाना समथर पुलिस उक्त लोगों को खोज रहे थे 4 लोगों के नाम दर्ज रिपोर्ट की गई थी एवं अन्य अज्ञात लोग लिखवाए गए थे जिसमें दो लोगों के नाम पुलिस की जांच में प्रकाश में आए है
यह पकडे
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे आरोपी कहीं भागने की फिराक में थे पुलिस को सूचना मिली कि समथर मोठ सड़क मार्ग पर ग्राम पुलिया निवासी एक व्यक्ति की हत्या के आरोपी भागने की फिराक में है सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिया के निवासी धनलाल, गुड्डू राजा एवं मैथिलीशरण को गिरफ्तार कर लिया
यह है फरार
अभी भी 3 आरोपी फरार चल रहे हैं जिनके नाम कल्लू भाई विक्की लोहार बा भरत अहिरवार बताया गया
थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि इस मामले में नामजद चार आरोपियों के अलावा दो और हैं इस मामले में विवेचना धारा 147 148 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए धारा 364, 302, 201, 147, 148 आईपीसी के अंतर्गत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं