मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा विद्युत विभाग के अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली सामने आ रही है:रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा फीडर द्वारा जो ग्रामों में लाइट विद्युतीकरण किया गया है कई ग्रामों में अवैध रूप से मोटर चलाई जा रही हैं और खेतों को मैं पानी लगाया जा रहा है जिन मोटरों का कनेक्शन नहीं किया गया है जेई व एसडीओ की मिलीभगत से मोटरों को चलाया जा रहा है विदाउट कनेक्शन जिनका कोई कनेक्शन नहीं है धड़ल्ले से चल रही है मोटर है विद्युत विभाग के कर्मचारी सिर्फ अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं ना कि सरकार की मंशा पर खरे उतर रहे हैं बल्कि जिन लोगों ने कनेक्शन नहीं कराए हैं बिना कनेक्शन की मोटर चला रहे हैं जेई वाह एसडीओ की मिलीभगत से चला रहे हैं और जो लोग मोटर चला रहे हैं उनसे महीने भर का हिसाब कर लिया जाता है और विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है विभागीय कर्मचारियों द्वारा सिर्फ विभागीय कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं बांग्ला क्षेत्र के कई ग्रामों में चल रही है अवैध रूप से मोटर विदाउट कनेक्शन कोई कनेक्शन नहीं लिया गया है जिस पर विभागीय अधिकारी अपने महीने पर मोटी रकम वसूल लेते हैं इन लोगों से जिन लोगों के कनेक्शन नहीं किए गए हैं जो लोग विदाउट कनेक्शन मोटर चला रहे हैं
रिपोर्ट
अमित समेले