• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शासनादेश को खुली चुनौती,कोई नहीं है कानून मानने को तैयार।-अनुज श्रोत्रिय

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

रानीपुर( झाँसी )सरकारी आदेश अनुसार उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से पॉलीथिन प्रतिबंधित है। उसके बावजूद भी हर जगह पॉलीथिन का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। पॉलिथीन जप्त करने की कार्यवाही होने के बावजूद भी लोग पॉलिथीन का उपयोग करना बंद नहीं कर पा रहे हैं। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा एक दो बार पॉलिथीन जप्त कर के दुकानदारों का जुर्माना भी लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद पॉलिथीन का खुलेआम व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सब्जी से लेकर राशन की दुकान दूध की दुकान चाय की दुकान आदि सब जगह पॉलिथीन का प्रयोग बेधड़क किया जा रहा है। जबकि अभी कुछ दिन पहले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने के लिए बताया गया। उससे होने वाली हानियों को भी बताया गया। लेकिन कोई भी शासनादेश मानने को तैयार नहीं है और ना ही सरकारी मशीनरी पॉलीथिन का प्रयोग बंद करवा पा रही है।

एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in