ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
रानीपुर( झाँसी )किसान सेवा सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन अरुण सिंह गौर(अध्यक्ष) की अध्यक्षता में एवं अजय वर्मा (प्रबंधक जिला सहकारी बैंक) के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह गौर ने दावा किया कि समिति पर्याप्त खाद मगाने का प्रयास करेगी। किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता जाहिर की। प्रधान अंकिक जगदीश दुबे ने समिति की प्रगति आख्या पेश की। अधिवेशन में समिति के संचालकों ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में शाखा प्रबंधक अजय वर्मा द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। बैठक में प्रभारी सचिव नंदकिशोर कुशवाहा,अनिल प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष परशुराम पटेल, सरदार सिंह सिसोदिया आदि किसान उपस्थित रहे। आभार अरुण कुमार सिंह ने व्यक्त किया
एडिट रिपोट -रमाकांत सोनी एरच
8299356377