59 बर्षीय प्रधानाध्यापक ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा, कहा अगर पास नहीं हुआ तो नहीं लूंगा सरकारी वेतन -रिपोर्ट – अवध बिहारी
टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
टहरौली ( झाँसी ) पूर्व माध्यमिक विद्यालय टहरौली किला के प्रधानाचार्य और न्याय पंचायत समन्वयक टहरौली किला बसीर खान ने इस बर्ष की शिक्षक पात्रता परीक्षा दी है। 59 बर्षीय बसीर खान विद्यालय में बच्चों को गणित पढ़ाते हैं। बसीर खान ने बर्ष 2018 की झाँसी में शिक्षक पात्रता परीक्षा दी उनका मानना है कि परीक्षा में सम्मलित होकर वे अपनी वर्तमान योग्यता का आँकलन करना चाहते हैं क्योंकि सरकार जब उन्हें अच्छी खासी वेतन दे रही है तो उनका कर्तव्य बनता है कि वे अपनी सेवाकाल के आख़री दिनों में भी बेहतर से बेहतर सेवा दें। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह भी कहा कि यदि वे शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास नहीं होते हैं तो खुद को अयोग्य मानते हुये वे सरकार से अपनी वेतन नहीं लेंगे। जबकि प्रधानाध्यापक बसीर खान को अपने शिक्षक पद से 2022 में सेवानिवृत्त होना है।