• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बच्चों को वितरण किए गए स्वेटर:रिपोर्ट-अवध बिहारी

बच्चों को बांटे स्वेटर – रिपोर्ट – अवध बिहारी

टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

टहरौली ( झाँसी ) प्राथमिक विद्यालय लुहरगांव में नरेश कुमार रावत खंड शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शर्दी का मौसम आते ही स्वेटर मिलने पर विद्यालय के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। इस मौके पर अजय देवलिया, सारिक अली, राजेंद्र कुमार पटेल, सुदामा प्रसाद, अभिषेक चतुर्वेदी, रामनरेश, संतोष, गोपाल एवं लुहर गांव ग्राम के ग्रामवासी मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in