किसानो ने मुख्यमन्त्री से की पोर्टल पर शिकायत
ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार
एरच झांसी वालू का कारोबार करने बालो ने गरीब किसानो के खेतो मे खडी हरी फसल को मशीनो से उखाड कर खनन करने के लिये रास्ता बना दिया है किसानो ने न्याय की गुहार मुख्यमनत्री से लगायी है
एरच बेतवा नदी मे खनिज बिभाग द्वारा बालू का खनन करने के लिये पटटा दिया गया है उक्त नदी के आवटित जगह पर खनन करने के लिये बालू कारोबार करने बाले लोगो के द्वारा रास्ता बनाया जा रहा है लेकिन नदी के पास खेती करने बाले गरीब किसानो ने प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री आदित्य नाथ योगी को भेजे पत्र मे अबगत कराया कि वह नदी के पास अपने भूमिधर खेतो मे बर्षो से खेती कर रहे है उजाडे गये खेतो मे मटर लाही मैथी की फसल बोई हुयी थी लेकिन खनन करने बाले लोगो के द्वारा उनके खेतो मेखडी हरी फसल को मशीनो के द्वारा उखाड दिया गया है और उनके खेतो मे से रास्ता बना दिया गया जबकि राजस्ब बिभाग के अभिलेखो मे उनके नाम दर्ज है किसानो ने आरोप लगाया कि उनके खेतो मे खडी फसल को जबरन उखाडा गया है किसानो ने प्रशासन से न्याय की गुहार के साथ कार्यबाही की मांग की है किसानो का कहना है कि उनकी फसलो को उजाड देने पर किसाने के समक्ष संकट खडा हो गया है उनके समक्ष रोजी रोटी का सकट खडा हो गया है किसानो ने न्यास न मिलने पर धरना दिये जाने की बात कही है
शिकयात करने बाले किसानो मे बिलासी केबट , भुन्जू केबट , , रामदयाल, कामता , लल्लू राम फटूले , शामिल रहे
रिपोर्ट -रमाकांत सोनी