• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी जनपद के इस कोटेदार द्वारा शासन की योजनाओं को लगाया जा रहा है पलीता, पूर्ति निरीक्षक उमेश शुक्ला ने जांचकर कार्रवाई की कहीं बात:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

उत्तर प्रदेश सरकार की योजना को पलीता…..

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार गरीबों के हितार्थ कई प्रकार की योजनाएं चलाकर गरीबों को प्रदेश सरकार सहायता मुहैया कराने की और गरीबों उत्थान के लिए योजनाओं के माध्यम से गरीबों को लाभ देने की कोशिश कर रही है।  लेकिन ऐसे में उत्तर प्रदेश में योजनाओं के माध्यम से नियुक्त कर्मचारी से लेकर निचले स्तर तक के एजेंट तक शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में जुटे है।

तहसील मोंठ क्षेत्र के किस गांव का है मामला……
मामला झांसी जिले के मोंठ तहसील क्षेत्र के ग्राम बुढावली का है। जहां पर गरीबों के हितार्थ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जाने वाली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा द्वारा पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनाकर गरीबों को लाभ मुहैया कराया जाने की कोशिश कर रही है। जिससे
गरीबों का जीवन यापन हो सके। लेकिन यहां पर शासन द्वारा मिलने वाली योजना को कोटेदार द्वारा चट करने का काम किया जा रहा है। शासन की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। जिससे ग्राम के कई लोग परेशान हैं।
राशन विक्रेता पर दबंगई और राशन ना देने के लगे आरोप……
तहसील मोंठ क्षेत्र के ग्राम बुढावली के राशन विक्रेता विश्वनाथ यादव द्वारा राशन न देने की शिकायत ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि ग्राम बुढावली निवासी श्याम सुंदर गरीब एवं भूमिहींन है। और एक कच्ची झोपड़ी बनाकर ग्राम बुढावली में निवास करता है। जिसे कोटेदार विश्वनाथ द्वारा वर्ष 2016 से राशन नहीं दिया जा रहा है। उसके बाद शासन की योजना द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत बनाए गए पात्र गृहस्थी के कार्ड बनने के बावजूद भी अब तक उसे राशन नहीं दिया जा रहा है। जब भी वह राशन लेने के लिए उक्त कोटेदार के पास जाता है। तो कोटेदार द्वारा उसे जातिसूचक गालियां देते हुए भगा दिया जाता है। और कहा जाता है तुम कहीं भी चला जा जिससे शिकायत करना है कर दो लेकिन तुझे राशन नहीं दूंगा। और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी मोंठ को प्रार्थना
पत्र देकर राशन दिलाये जाने की मांग की है।
पूर्ति निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई की कहीं बात……
वहीं इस पूरे मामले पर जब पूर्ति निरीक्षक उमेश शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उक्त पूरे मामले की जानकारी लिखित रूप से मेरे पास आई थी। जिसमें मैं पीड़ित को बुलाकर और पूरे मामले की जांच कर रहा हूं और अगर मामला सही पाया जाएगा तो उक्त राशन विक्रेता के खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी प्रकार की राशन न देने की शिकायत और शासन की योजनाओं को अगर पलीता लगाने का काम किसी राशन विक्रेता द्वारा किया जा रहा है और उसकी जब भी मुझे शिकायत मिलेगी तो मैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई करूंगा।
Jhansidarshan.in

You missed