29 को होगा युवा सांसद कार्यक्रम जिले के युवा प्रतिभाव को किया जाएगा सम्मानित:रि.-दयाशंकर,नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पूरे प्रदेश में क्षेत्रवार होने वाले युवा संसद कार्यक्रम के तहत आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपद झांसी की तैयारी बैठक क्षेत्रीय महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में हाइवे स्थित एक होटल पूँछ में सम्पन्न की गई l
वैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवासी महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी ने वताया की युवा मोर्चा के यसय्वी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष यदुवंश के निर्देशन में पूरे प्रदेश में भाजपा के सघठनात्मक 6 क्षेत्रों में युवा संसद का आयोजन होना है कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का युवा संसद कार्यक्रम 29 नबम्बर को झांसी में होना तय है युवा संसद कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा प्रत्येक जिले से ऐसे यूथ आइकॉन जिन्होंने देश या प्रदेश स्तर पर कला संस्कृति खेल शिक्षा साहित्य संगीत लेखन कवि एवं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में जनपद का गौरव बढ़ाया हो ऐसे 40 वर्ष की कम आयु के प्रतिभाव को सम्मानित करेगी इसके अलावा युवा जनप्रतिनिधि पार्षद महापौर एवं पूर्व क्षात्रसंघ पदाधिकारियो को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा युबा संसद कार्यक्रम में एक राष्ट्र/ एक चुनाव एवं भारत के बिकाश के अबसर एवं चुनोतीयो जैसे मत्वपूर्ण विषयो पर युवा प्रतिनिधियों से सीधा संबाद किया जाएगा क्षेत्रीय महामंत्री ने झांसी जिले की तैयारी बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश ने प्रदेश की युवा प्रतिभाओ को युवा संसद के कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है l
युवा संसद कार्यक्रम के मंच से प्रदेश की युवा तरुणाई अपने विचारों का सीधा सम्वाद करेगी झांसी से इस कार्यक्रम में 60 ज्यादा प्रति भागी भाग लेंगे झांसी जनपद के युवा संसद कार्यक्रम की तैयारी बैठक जिला संयोजक यगेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष रामकुमार यादव धीरू यादव शशांक खरे आशीष खरे जितेंद्र पटेल प्रिंस पटेल मयंक दुवे निशांत तिवारी सुनील दुवे संजय राजपूत रोहित गंधी अस्वनी दुवे आनन्द सेन नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे l