बिजली कटौती से किसान परेशान कैसे दूर होगी समस्या -रिपोर्ट-मुवीन खान गरौठा-
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
ककरवई झांसी| लगातार बिजली कटौती ने किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं ककरवई फीडर से जुड़े क्षेत्रों में हो रही बिजली की भारी कटौती से क्षेत्रीय किसान काफी परेशान है पर्याप्त मात्रा में बिजली न आने के कारण क्षेत्रीय किसानों के ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे किसानों का कहना है कि नहर का पानी भी अभी तक नहीं आया और बिजली न आने से ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे हैं जिससे खेतों का पलेवा नहीं हो पा रहा है| वही किसानों ने बताया कि यदि समय से खेतों को पानी न मिला तो किसानों के ऊपर भुखमरी का संकट आ जाएगा किसानों ने जिलाधिकारी झांसी से विद्युत कटौती को बंद कराए जाने की मांग की है जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके| जिसमें ककरवई प्रधान प्रतिनिधि मनोहर सिंह यादव धामनोड प्रधान दयाशंकर रायकवार प्रधान प्रतिनिधि बरमाईन जितेंद्र सिंह परिहार खरवाच प्रधान प्रतिनिधि राजवीर सिंह यादव गोविंद सिंह जखोरा प्रधान अनिल तिवारी खरका प्रधान रमल खटीक डुमरई प्रधान प्रतिनिधि महीपत सिंह परिहार सिया प्रधान भगवत उपाध्याय लक्ष्मण यादव राजेंद्र तिवारी सहित क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी झांसी से विद्युत कटौती बंद कराए जाने की मांग की जिस से किसानो के खेतों में समय से पहले पलेवा हो सके|