टोडीफतेहपुर झाँसी
बैंक कर्मचारी की कमी से आम जनता परेसान – रिपोर्ट आदेश जैन
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
नगर में पंजाब नेशनल बैंक की साखा में बैंक कर्मचारी की कमी से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बैंक में कर्मचारी न होने से लंबी लाइन देखने को मिल जाति है जब बैंक मैनिजर से बात की तो उन्होंने कहा कि यहा 4 कर्मचारियों की कमी है बहुत समय से कोई ध्यान नही दिया गया कुछ समय पहले भारत सरकार ने बहुत सारे खातों से आधार कार्ड को हटा दिया ।है जिससे फिर से नए रूप से आधार जोड़ना है ए टी एम होता तो उससे भी बहुत कुछ राहत हो जाती इसलिए बहुत भीड़ लगी रहती है।जल्द से जल्द सरकार को इस जरूरत को पूर्ण करके आम जनता को राहत मिल सके ।
रिपोर्ट आदेश जैन