ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी| गरौठा के समीपवर्ती ग्राम बंगरा के सुबोध फार्म हाउस पर भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक पंडित चरण दास शास्त्री जी ने कृष्ण जन्म और यदु कुलभूषण राजा ययाति की कथाएं सुनायीं| कथावाचक पंडित चरणदास जी शास्त्री ने आज कृष्ण जन्म की कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया भादो की अष्टमी तिथि की घनघोर अंधेरी रात में रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था|जिन्होंने आगे चलकर मथुरा के दुष्ट राजा कंस का वध करके वहां के निवासियों को कंस के कुशासन से मुक्ति दिलाई थी|वहीं उन्होंने यदु कुलभूषण राजा ययाति के बारे में भी बताया जिनसे यदुवंश की स्थापना हुई थी और अपने पुत्रों को यदुवंश को आगे बढ़ाने का आदेश दिया था|कालांतर में यदुवंश में ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ श्रीकृष्ण को यादव भी कहा गया जिसका उल्लेख श्रीमद्भागवत गीता में भी है यदुवंशियों को वैदिक क्षत्रिय भी कहा जाता है| इस मौके पर बलदीप सिंह यादव (राणा जी) प्रधान पप्पू रजा प्रधान सुबोध यादव, बबलू ,हृदेश सोनी,यादव, मजबूत यादव,महेंद्र सिंह, प्रिंस, रईस यादव बृजेंद्र शर्मा रंजीत यादव व समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र वासी मौजूद रहे