ईद मिलादुन्नवी के मौके पर बड़ी धूम धाम से निकला जुलूस ;रिपोर्ट – अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी
टहरौली ( झाँसी ) कस्बा टहरौली में हजरत मुहम्मद सलेल्लाह रसल्लम की पैदाइस की याद में ज़श्न मनाया गया, जामा मस्जिद से जुलुस शुरू हो कर हज़रत दाऊद बाबा की दरगाह बजरिया बाजार तक निकाला गया। जुलुस में डीजे, घोड़े सहित सैकड़ों अकीदतमंद नारे लगाते हुये साथ चल रहे थे। इस दौरान पेश इमाम जामा मस्जिद मुबारक खान, मौलाना अहमद रजा, आरिफ खान किलेदार, साहिल खान किलेदार,शिखावत खान, सारिक अली,जाकिर अली, शुक्के खान,जावेद अली,गुड्डू खान, आदि मौजूद रहे।