मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
मऊरानीपुर मोहल्ला गांधी गंज मऊरानीपुर निवासी जयप्रकाश साहू ने जिलाधिकारी को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि:रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर मोहल्ला गांधी गंज मऊरानीपुर निवासी जयप्रकाश साहू ने जिलाधिकारी को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से वाहनों का आवागमन जयंती पैलेस बाईपास से हो रहा है जयंती पैलेस के आगे स्थित मालती भवन के पास भी पहले से ही प्रिया क्षतिग्रस्त है और जिस पुलिया के ऊपर से पूरे वाहन गुजरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है सरकारी सड़क होने के कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही सड़क एवं पुलिया की मरम्मत करवा रहा है सड़क पर स्थित संत मेरिज स्कूल भी बना हुआ है ऑटो टैक्सी चालक 10- 15 बच्चों को बिठाकर तेज गति से वाहन चलाते हैं स्कूल प्रशासन ने प्रत्येक बच्चे का रुपए 100 शुल्क बढ़ाकर बच्चों की संख्या टैक्सी में बैठाने की निर्धारित नहीं की है और अभी हाल में ही पन्नालाल साहू निवासी गांधी गंज मऊरानीपुर को किसी सड़क पर एक ट्रक चालक ने तेज हुआ लापरवाही से चलाते टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी इसके बावजूद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और वह कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने का इंतजार करने में लगा है प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी से सड़क व पुलिया को शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की है
रिपोर्ट
अमित समेले