झाँसी | जनपद की नबाबाद थाना पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | गिरफ्तार किये गए चारों लुटेरे तमंचे के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 नवंबर को जालौन जनपद के ग्राम सिहारी निवासी नरेंद्र सोनी पुत्र सेवाराम सोनी के साथ झाँसी के किसान मंडी कार्यालय के नजदीक स्कूटी सवार चार बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर एक चारपहिया मैजिक गाडी, मोबाइल तथा नकद रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था | 10 नबंबर की रात को ही चार बदमाशों ने नारायण बाग रोड नंदू कालोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र जालेश्वर सिंह के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था | उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में नबाबाद थाना पुलिस द्वारा पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था | उन्होंने बताया कि उक्त घटनाओं के आरोपियों तक पहुँचने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे | इसी दौरान नबाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरटीओ कार्यालय के पास से एक स्कूटी तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया | उक्त पकडे गए व्यक्तियों ने अपना नाम संजय उर्फ छोटू अहिरवार निवासी डडियापुरा मछली मार्केट, कुंदन अहिरवार निवासी डडियापुरा मछली मार्केट थाना कोतवाली, साकिर निवासी कपूर टेकरी थाना नबाबाद, दीपक निवासी बरथरी थाना मोठ बताया | पकडे गए चारों युवको से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया गया इसके साथ ही चारों बदमाशों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में बियर शॉप तथा सीपरी मसीहागंज क्षेत्र में हुई चोरी में भी अपने आप को शामिल होना बताया गया | उक्त बदमाशों से पूछताछ के दौरान निशानदेही पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के बाहर बनी पार्किंग से लूटी गयी चारपहिया मैजिक गाडी तथा मोबाइल का टूटा हुआ हिस्सा बरामद किया | इसके साथ ही पुलिस ने पकडे गए चारों बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा मय दो जिंदा कारतूस तथा 12 बोर का एक तमंचा मय तीन जिंदा कारतूस बरामद किये है | उन्होंने बताया कि नबाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी लकी चतुर्वेदी, सीपरी थाना क्षेत्र के अम्बाबाय निवासी कल्ली अहिरवार अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जो इन बदमाशों का चोरी का सामान ठिकाने लगवाने में सहायता किया करते थे | पकडे गए चारों बदमाशों के विरुद्ध नबाबाद पुलिस द्वारा सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज गया है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू