• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रधान लगा रहा है पलीता,, रिपोर्ट मुवीन खान,,

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा झांसी| तहसील गरौठा के बामोर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम धमनोड में प्रधान द्वारा शौचालय न बनवाने से लोग परेशान हैं धमनोड निवासी प्रमोद पुत्र परमाई ने बताया कि शौचालय बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि 3000 रुपए की मांग करता है जो ग्रामवासी प्रधान प्रतिनिधि को ₹3000 देता है तो उसके शौचालय बनवा दिए जाते हैं जो पैसे नहीं देता है उसके यहां शौचालय नहीं बनबाया जाता है और आवास बनवाने के नाम पर ₹20000 की मांग करता है जिससे गरीब पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है एक और प्रदेश सरकार की मंशा है कि सबका साथ सबका विकास फिर भी प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पात्र व्यक्तियों को आवास के नाम पर ₹20000 और शौचालय के नाम पर ₹3000 की नाजायज मांग की जा रही है जिससे ग्राम वासियों मैं रोष व्याप्त है वही प्रमोद पुत्र परमाई ने बताया कि उसके घर पर लगा हेडपंप लगभग 2 वर्ष से खराब पड़ा हुआ है इसकी शिकायत उसने तहसील दिवस में 16-08-2018 को शिकायत की थी लेकिन हैंडपंप आज तक ठीक नहीं हो सका जिस से मोहल्ले वासी नदी का पानी पीने को मजबूर है जो काफी दूर से लाना पड़ रहा है

Jhansidarshan.in