आज नगर के विद्यालयों में प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती बाल दिवस कर रूप में मनाई गई । सभी विद्यालयो में खेलकूद एव बाल मेला का आयोजन किया गया नगर के ही पू.मा.वि.टोड़ीफतेहपुर में धूमधाम से मनाया गया #चिल्ड्रेन्स_डे
बच्चों ने बाल दिवस के मौके पर खूब मस्ती की..
कार्यक्रम का शुभारंभ प्र.अ.ने माँ सरस्वती जी के चित्र माल्यार्पण कर किया इसके पश्चात चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी तथा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला इसके बाद बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने जमकर खरीददारी की।मेले में ही खेलकूँद प्रतियोगिता का आयोजन रवीन्द्र श्रीवास्तव की देखरेख में सम्पन्न हुआ जिसमें बैडमिंटन तथा कबड्डी की बालक तथा बालिका वर्ग में प्रतियोगिताएँ हुई
रिपोर्ट आदेश जैन