झांसी के थाना रक्सा में घरेलू गैस सिलेंडर से थ्री व्हीलर आपे में गैस रिफिलिंग के दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर उमेश शुक्ला ने पकड़ा।
मामला झांसी जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम डेली गांव का है। जहां पर घरेलू गैस सिलेंडर से आपे थ्री व्हीलर में गैस रिफिलिंग करते हुए आपे चालक और दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। आपको बता दें कि सप्लाई इंस्पेक्टर को सूचना मिली की घरेलू गैस सिलेंडरों से एक जगह बड़े पैमाने पर थ्री व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य जोरों से चल रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही सप्लाई इंस्पेक्टर उमेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और रंगे हाथों घरेलू गैस की रिफिलिंग करते हुए उमेश शुक्ला ने दुकान संचालक एवं आपे चालक और आपे नंबर यूपी 93 ए टी 9719 के खिलाफ कार्यवाही कर संबंधित थाने में कार्रवाई कराई।
Post Views: 34