• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी डीएम से उम्मीद : गुरसरांय पुलिस ने जुआ ब शराब माफियाओ के आगे टेके घुटने:रिपोर्ट-धीरेन्द्र

झाँसी डीएम से उम्मीद : गुरसरांय पुलिस ने जुआ ब शराब माफियाओ के आगे टेके घुटने:रिपोर्ट-धीरेन्द्र
मामला झांसी की तहसील गरौठा का है, जहाँ पुलिस ने जुआ ब शराब माफियाओ के आगे घुटने टेक दिए आपको बताते चले कि इस समय नगर गुरसरांय में जुआ ब शराब ने जोर पकड़ लिया है l पूरे गुरसरांय में जगह जगह जुए के फड़ लगे हुए है लेकिन गुरसरांय पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है गुरसरांय में सबसे बड़ा जुआ पुराने बस स्टैंड के पास बनी मस्जिद के समीप एक माह से संचालित हैl जिसकी जानकारी गुरसरांय पुलिस के आलाधिकारी को हे फिर भी बो कुछ नही कर रही l आपको ज्ञात होना चाहिए कि इस जुए की बजह से कितने घरो में दीपाबली नही मनेगी क्योकि, जो लोग जुए में अपना पैसा जेबर हार जाएंगे तो उनके घर मे दीपाबली कैसे मनेगी ,इस जुआ की बजह से चोरी ,लूट जैसी घटनायें भी पनपेगी l हाल ही में तीन दिन पहले कालीचरण बरार चोकरी की मोटरसाइकिल को दो अज्ञात ब्यक्ति दुआरा लूट ली गयी l उसने इसकी रिपोर्ट जब थाने में की तो उसे भगा दिया गया और कह दिया कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज होगी l लेकिन गुरसरांय पुलिस को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है कियोंकी इनकी जेब जो गर्म हो रही है l आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्या बड़े आलाधिकारियों को भी इसकी जानकारी है l

Jhansidarshan.in