12 माह से वेतन न मिलने से कर्मचारी का परिवार भूखौ मरने की स्थिति मे:रिपोर्ट-मुवीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी मोहल्ला द्वारकापुरी निवासी ईश्वरी प्रसाद यादव पुत्र रामगोपाल सरकारी ट्यूबवेल पर जल संस्थान मे प्राइवेट सप्लाई ऑपरेटर है | जो ककरवई रोड स्थित ट्यूबवेल पर 24 घंटे ड्यूटी करता है फिर भी विभागीय ठेकेदार द्वारा लगभग एक साल से सप्लाई ऑपरेटर को वेतन न मिलने से उसकी स्थिति बदतर हो गई है | उसने बताया कि मैंने कई बार तहसील दिवस सहित कई अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन आज तक पैसे नही आए | वहीं जल संस्थान के ठेकेदार द्वारा प्रार्थी को हर बार यह कहकर टरका दिया जाता है कि तुम्हारे खाते में वेतन आ जाएगा | लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी प्रार्थी के खाते में आज तक बिल्कुल भी वेतन नहीं आया जिससे प्रार्थी का परिवार भूखों मरने की स्थिति में पहुंच गया है | प्रार्थी ने विभागीय अधिकारियों से दीपावली के पहले वेतन दिलाए जाने की मांग की जिससे प्रार्थी का परिवार आने वाला त्योहार मना सकें वहीं उसने बताया की वह एक गरीब व्यक्ति है जो दिन रात 24 घंटे ट्यूबवेल पर ही रहता है फिर भी ठेकेदार द्वारा वेतन ना दिए जाने से उसकी स्थिति बहुत ही खराब हो गई हे |
https://www.youtube.com/watch?v=09tpFKUlnVc