मुठभेड़ के दौरान अपहरणकर्ता सकरार पुलिस के शिकंजे में:रिपोर्ट-=अंकित साहू
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी। जनपद की पुलिस द्वारा बालक का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
थाना सकरार पुलिस को एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में बड़ी सफलता हाथ लग गई।
देर रात एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियो की तलाश में लगी सकरार थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव व उनकी टीम की मगर पुर गॉव में बदमाशो से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों और से गोलिया चली। पुलिस ने 3 बदमाशो को गिरफ्तार कर 16 लाख रुपये के लिए 26 अक्टूबर को अपहरण किया गया किशोर आशीष को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने अपहरण कर्ताओ के कब्जे से एक तमंचा बाइक व् 6 कारतूस बरामद कर लिए। वही एक बदमाश भागने में सफल रहा।