मऊरानीपुर में सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर ।केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार इनके आदेश मऊरानीपुर में केवल कागजो में समिट कर रह गए है ।जैसे अक्टूबर माह से कोई खुले में शौच क्रिया को नही जाएगा ,बाजारों में पॉलीथिन की बिक्री पर पूर्ण रूप से बन्द ,धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर 24 घण्टे नही बजेंगे तथा किसी भी कार्यक्रम डीजे बजाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की बात कही थी लेकिन यह आदेश केवल फाइलों में समिट कर रह गए है । आज भी सुखनई नदी में महिलाएं पुरुष खुले में शौच क्रिया करते देखे जा सकते है ।,बाजारों में धड़ल्ले से पॉलीथिन की बिक्री हो रही है ,बिना परमीशन के लाउडस्पीकर बज रहे है ।इसी तरह देर रात्रि तक डीजे बजाने के लिए कोई परमीशन नही ले रहा है ।आखिर मऊरानीपुर में इन आदेशों की अवहेलना क्यो की जा रही है ।जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेश का खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।लेकिन इन आदेशों का पालन नही किया जा रहा है ।।