करवा चौथ पर बाजारों में रही खूब रौनक ; रिपोर्ट – अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी
टहरौली ( झाँसी ) करवा चौथ पर कस्बा टहरौली के बाजारों में दिन भर रौनक बनी रही। अपने पति की लंबी आयु के लिये महिलाओं द्वारा रखे जाने वाले इस व्रत का महत्व ग्रामीण स्तर पर लगातार बड़ता जा रहा है। पहले ग्रामीण स्तर पर इस पर्व का कोई खास महत्व नहीं होता था लेकिन टीवी सीरियल और अन्य संचार माध्यमों से आज करवा चौथ का पर्व घर घर मनाया जाने लगा है। इस पर्व को लेकर बाजारों में एक सप्ताह पूर्व से ही रौनक आने लगी थी खासतौर से कपड़ों की दुकानों में अच्छी खासी भीड़ रही। करवा चौथ के दिन करवा चौथ की पूजा का सामान, मिठाई आदि की दुकानों में खासी रौनक देखी गई। इस दिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रख ईश्वर से पति की लंबी आयु की कामना करतीं हैं