• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी के ईमानदार डीएम से कार्यवाही की उम्मीद ! आबकारी विभाग के संरक्षण में जारी है ओवर रेटिंग और अवैध शराब पूर्ण खबर :रि.-यशपाल सिंह

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

एक ओर जिला के अधिकारियों के द्वारा चेतावनी दी जा रही है कि अवैध शराब और ओवर रेटिंग में लापरवाही ही जो बरतेंगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन ऐसा ही मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ का है जहां पर देसी शराब अवैध रूप से बेची जा रही है और सूत्रों की मानें तो आबकारी विभाग के संरक्षण में बेची जा रही और ओवर रेटिंग का भी कार्य किया जा रहा है वहीं पर ग्राम धींगपुरा व ग्राम साकिन देसी शराब के ठेकाओ का है, जहां पर प्रिंट रेट से ज्यादा रेटों में सफेद देशी शराब के क्वॉर्टर बेचने का काम किया जा रहा है, ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है, अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

यह है पूरा मामला——

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ मैं अवैध तरीके से देसी शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है और ग्राम साकिन व धीगपुरा का है। जहां पर देसी शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग और रेट लिस्ट न चस्पा करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है इन देशी शराब के ठेकेदारों के द्वारा ठेका पर न ही देशी शराब के क्वार्टर बेचने की लिस्ट चस्पा है, जहां पर देसी शराब का एक क्वार्टर 60 रूपये का मिलता है, और देशी शराब के कवार्टर निर्धारित मूल्य 45 लिखा है, वही सफेद देसी शराब का 60 में बेचने का काम किया जा रहा है।

क्या बोले शराब के शौकीन———–

शराब पीने वालों शौकीनो( ग्राहकों)के द्वारा बताया जा रहा है सभी ग्रामो के देसी शराब के ठेका मालिकों के द्वारा ओवर रेट मैं देशी शराब को बेचने का काम करवाया जा रहा है, जिसकी शिकायत कई बार जिला के आबकारी विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन अधिकारियों के द्वारा आज तक कोई कारवाई नही की गयी है और जब भी कार्रवाई के लिए टीम झांसी से निकलती है उसके पहले अवैध शराब कारोबारियों के पास फोन कर दिए जाते हैं जिससे शराब का खेल खेला जाता रहे और न ही ओवर रेटिंग का मामला संज्ञान में लिया गया है।

यह बड़ा सवाल हुआ पैदा———-

वहीं इस पूरे मामले पर एक बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि जब इस पूरे मामले की शिकायत संबंधित विभाग को की जा रही है, उसके बावजूद भी अगर विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है और मामले की पूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी संवंधित विभाग शांत है तो कहीं न कहीं इस बात से हम नहीं मुकर सकते कि यह पूरा ओवर रेटिंग शराब बेचने का खेल आबकारी विभाग के संरक्षण में खेला जा रहा है, शराब के शौकीनों की जेबों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है, इससे शासन बदनाम हो रहा है और प्रशासन मालामाल हो रहा है।

क्या बोला ओवर रेट में शराब बेचने पर सेल्समैन———-

शराब पीने वाले शौकीनों( ग्राहकों )के द्वारा प्रिंट.से ज्यादा रेट में देसी शराब के क्वार्टर बेचने के इस विषय में सेल्समैन से बात की गई तो सेल्समैन के द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार के द्वारा बताया गया की सफेद देसी शराब का एक क्वार्टर ₹60 में बेचने का काम किया जाना है, जैसा आदेश दिया गया है, उसी प्रकार से हम देशी शराब की दुकानों पर शराब बेचने का काम कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार————–

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ओवर प्रिंट का खेल आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से किया जा रहा है, इसीलिए देसी शराब के ठेका पर कार्यवाही नहीं की जा रही है, कुछ दिन पूर्व में समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ मैं अवैध शराब पकड़ी गई थी, जिसमें मध्य प्रदेश के देसी शराब के क्वार्टर पकड़े गए थे, जहां पर सेल्समैन को पकड़ लिया गया था, आबकारी विभाग के अधिकारी व इलाहाबाद के अधिकारी के द्वारा लेकिन पकड़े हुए सेल्समैन को कुछ समय बाद छोड़ दिया गया और मामला शांत कर दिया था, वहीं पर और उसी सेल्समैन के द्वारा फिर से अवैध शराब और ओवर रेट का खेल खेला जा रहा है और फिर से अवैध शराब का खेल शुरू हो जाता है, यह है कि जो अवैध शराब कारोबारी हैं उन्हें सांठगांठ कर के छोड़ दिया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि जो लोग अवैध शराब और ओवर रेटिंग का काम कर रहे हैं, इन सभी दबंग ठेकेदारो व अवैध शराब माफिया से आबकारी विभाग में सेटिंग है, जैसे ही ग्रामीण इलाकों में कोई भी छापामार कार्यवाही की जाती है, तो पहले ही देशी शराब के ठेकेदारों और शराब माफियाओं को फोन से सूचना करके सावधान कर दिया जाता है, और आबकारी विभाग के द्वारा औपचारिकता कर कार्यवाही की जाती है, आबकारी विभाग के लोग ही यह सब खेल में शामिल है।

सवाल बना है कब बंद होगा मिली भगत का खेल—————–

यह सवाल बना है कि अवैध शराब और ओवर रेट में देसी शराब का खेल कब बंद होगा और कब शराब माफिया और ओवर रेट मैं शराब बेचने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी, अब देखना होगा कि ऐसे ठेकेदारों और अबकारी विभाग के नुमाइन्दो के द्वारा जो जिला के उच्चाधिकारियों के आदेश की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, और शराब के पीने वाले ग्राहको की ओवर रेटिंग करके जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है, अब देखना होगा कि जिला के उच्चाधिकारियों और आबकारी विभाग के अधिकारी के द्वारा क्या कोई कार्यवाही की जाती है या फिर दबंग देसी शराब के ठेकेदारो के द्वारा इसी प्रकार ओवर रेटिंग करके देसी शराब बेचने का काम किया जाएगा, क्या जिला के उच्च अधिकारी इन ओवर प्रिंट वाले ठेकेदारों के सामने बोने नजर आएंगे।

रिपोर्ट
यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in