कई बार शिकायत के बाद भी नहीं चेता प्रशासन, न ही कोई कार्यवाही की गई ; रिपोर्ट – अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी
टहरौली ( झाँसी ) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टहरौली पर करीब दो बर्ष पहले एक डॉ साहब की तैनाती की कई थी, जिनके यहां के अधिकांश मरीज तो आज तक दर्शन ही नहीं कर पाये हैं। डॉ साहब जब कभी चंद दिनों के लिये हॉस्पिटल आते हैं और फिर महीनों के लिये गायब हो जाते हैं। दो वर्ष पहले यहां मरीजों की अच्छी खासी संख्या उपचार के लिये आती थी लेकिन अब आम आदमी को पता है कि डॉ साहब तो मिलना नहीं है तो वहां जाना बेकार है, जो मरीज भूलबश वहां पहुंच जाते हैं उन्हें यहां पर तैनात अधीनस्थ कर्मचारी अपने अनुशार उपचार दे देते हैं। कई बार इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की कई लेकिन आज तक न तो अनुपस्थिति डॉ के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्यवाही की और न ही किसी अन्य डॉ की ही तैनाती यहां की जा सकी है। तहसील मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की दो वर्ष से लगातार यह स्थिति सोचने पर मजबूर करती है। क्यों कि टहरौली क्षेत्र बहुत बड़ा है जो क्षेत्रीय लोग सीधे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली आते हैं जहां लापरवाह डॉ. का लापरवाही भरा मंजर देखने को मिलता है।