बिजली का तार टूट कर गिरा, बैल की मौत ; रिपोर्ट – अवध बिहारी
टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
टहरौली ( झाँसी ) टहरौली से ग्राम चंदवारी को जाने बाली ग्यारह हजार केवी की विद्युत लाईन का तार टूटने से उसकी चपेट में आने से टहरौली खास निवासी मंशाराम कुशवाहा के बैल की मौत हो गई। नहर के पास खेत में तार टूटकर गिरा, किसान खेतों में काम कर रहे थे, गनीमत रही की कोई किसान विद्युत तार की चपेट में नहीं आया।