ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
समथर( झांसी) :- अभी कुछ महीनों पहले समथर नगर पालिका को भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में स्वच्छता साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सबसे अच्छा कार्य करने के लिए नगर पालिका परिषद समथर को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्रदान किया गया l केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की टीमों द्वारा गोपनीय तरह से कराए गए सर्वेक्षण नगर की गलियां नालियों का दुरस्त सफ़ाई साफ़ डोर टू डोर हर गली से कूड़ा रिक्शा गाड़ी से कूड़ा इकट्ठा कर नगर के बाहर नगर पालिका के कूड़ा घर में डंपिंग के समय गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग रखकर कंपोस्ट खाद बनाने के साथ भविष्य में प्लांट स्थापित कर कूड़ा को रिसाइक्लिंग करके अधिक बहुउपयोगी बनाया जाएगा l स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नगर पालिका परिषद समथर को दिए गए सम्मान पत्र एवं महात्मा गांधी चरखा चलाते हुए स्मृति चिन्ह भारत सरकार के शहरी विकास योजना मंत्री हरदीप सिंह द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव एवं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कालीम को प्रदान किया गया था।
कैसा गोपनीय तरीके से किया गया था सर्वेक्षण यह बना चर्चा है का विषय—-
यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कुछ दिनों पहले सरकार के द्वारा गोपनीय तरीके से समथर नगर पालिका का सर्वेक्षण कराया गया था और सफाई में प्रथम स्थान दिया गया था अब कुछ ही दिनों में सफाई की व्यवस्था की पोल खोल खोलती नजर आ रही है समथर नगर पालिका वहीं पर आजकल व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो रही है समथर नगर पालिका की सफाई की अवस्था की तस्वीरें जो सफाई की पोल खोलती नजर आ रही हैं और सवाल भी किए जा रहे हैं कि समथर नगर पालिका को किस तरीके से किया गया था सम्मानित जबकि समथर नगर पालिका के अंदर सफाई को लेकर बहुत सी टीका टिप्पणी की जा रही है और बताया जा रहा है कि कागजों में ही सफाई की व्यवस्था व डस्टबिन की व्यवस्था दिखाई गई लेकिन धरातल पर ऐसा कहीं कुछ भी नहीं है समथर नगर पालिका परिषद के अंदर व अभी हाल ही में हुए पार्षद से विवाद का भी बहुत चर्चा का विषय बना रहा है क्या इसी प्रकार समथर नगर पालिका को अवार्ड मिलते रहेंगे और सम्मान दिया जाएगा लेकिन समथर नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों के द्वारा समथर नगर की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा या फिर इसी प्रकार गंदगी का अंबार बना रहेगा अब देखना होगा कि जिला के अधिकारियों के द्वारा क्या सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही इस नगर पालिका समथर के सम्मानित किए गए ईओ और नगर पालिका अध्यक्ष पर कोई कार्यवाही की जाती है या फिर नगर पालिका समथर अध्यक्ष व अधिकारियों को इसी प्रकार सम्मान कर वाह वाही लूटी जाएगी ! और स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाया जाएगा
रिपोर्ट
यशपाल सिंह