ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झांसी – अभी हाल ही में हुए एक अवैध कब्जों को धराशाई के मामले को लेकर आपको बता दें कि यह पूरा मामला सरकारी जमीन पर विद्यालय की आड़ में अवैध कब्जे का था। जिसमें लगातार झांसी दर्शन न्यूज़ ने खबर को संज्ञान में लेकर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिससे कई बार झांसी दर्शन न्यूज के एडीटर को खुलेआम थाना प्रांगण में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले प्रबंधक ने जान से मारने की धमकी दी थी। लेकिन सच्चाई को प्रमुखता से दिखाने पर विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर अवैध कब्जे को धराशाई कर दिया और भूमाफिया के कब्जे से उक्त जमीन को मुक्त करा दिया और संबंधित सहकारी संघ के संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। आपको बता दें जल्द ही एक और सरकारी जमीन के अवैध कब्जे के मामले खुलासा किया जाएगा। जिसमें सरकारी जमीन पर दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आपको बता दें कि जिस प्रकार विद्यालय की आड़ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के बावजूद भी झांसी दर्शन न्यूज समय समय पर अवैध कब्जे को उजागर करता रहा और लगातार उसकी पूर्ण दस्तावेजों सहित पूरे मामले को इस प्रकार उजागर कर दिया कि पूरा प्रशासन हरकत में आया और उक्त विद्यालय को धराशाई कर दिया गया। अब आपको बता दें कि ऐसे ही रोचक छिपे और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं को सिर्फ और सिर्फ झांसी दर्शन न्यूज़ ऐसे ही खुलासा करता रहेगा। आपको बता दें कि जल्द ही एक और सरकारी जमीन जिसपर दबंगों ने बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा किया हुआ है बड़ा खुलासा किया जाएगा। आप बने रहे सिर्फ झांसी दर्शन न्यूज़ के साथ और देखते रहें एवं पढ़ते रहे झांसी दर्शन न्यूज़ की पल-पल की खबर, हम दिखाएंगे सच्चाई, सच देखेंगे अब आप भी क्योंकि झांसी दर्शन न्यूज़ है आपके साथ, हर खबर पर है हमारी पैनी नजर, गांव से लेकर शहर तक, शहर से संसद तक, जहां-जहां आपकी नाकामी होगी। वहां वहां हमारे सवाल होंगे।