ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील गरौठा के ग्राम द्वारकापुरी स्थित गयापुरी मोहल्ले मे श्रीकांत तिवारी के मकान से लल्लू फौजी के मकान तक सांसद निधि से निर्मित सात लाख सोलह हजार की लागत से बनी आरसीसी सड़क का अनावरण जालौन गरौठा सांसद भानु प्रताप वर्मा द्वारा किया गया व बामोर ककरबई में निर्मित सांसद निधि से सीसी सड़क का भी अनावरण किया गया अनावरण के मौके पर सांसद ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है लोग भयमुक्त होकर रह रहे हैं चुनाव में भाजपा ने मतदाताओं से जो वादे किए थे उन्हें बखूबी निभाया वहीं गरौठा में जगह जगह विराजित देवी पंडालों में जाकर उन्होंने पूजा अर्चना की तथा लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की इस मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष रामकिशन खटीक पार्थ सिंह राजपूत रघुनंदन परिहार देवेंद्र गौतम श्रीकांत तिवारी रिंकू सेगर बूथ अध्यक्ष गरौठा वीरेंद्र दीक्षित दयाशरण गुप्ता मयंक गुप्ता छोटू मिश्रा सहित नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे वही कोतवाली गरौठा से एसआई ओपी यादव भी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे
रिपोर्ट- मुबीन खान