झाँसी/मोंठ – दबंगों द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लात घुसों से मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला झांसी जनपद के थाना मोंठ इलाके के मोहल्ला लालनपुरा का है। जहां के देवेंद्र गोसाई पुत्र चंद्र प्रकाश ने थाना मोठ में प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की है कि अनिल कुमार यादव, मुकेश परिहार, धीरेन्द्र पाल निवासी मुहल्ला अखाड़ापुरा कस्बा मोठ जिला के निवासी तीनो लोग मोटरसाइकिल से आकर मेरे घर के सामने रुककर चुनावी रंजिश को लेकर घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात घुसो से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार