समथर (झांसी) :- समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पिरोना में एक व्यक्ति के द्वारा महिला को जबरन जानवर बांधने वाले मकान मैं भैंस बांधने के बहाने बुलाकर अश्लील हरकतें करने लगा! जिसका विरोध महिला ने किया तो दबंग के द्वारा गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया!
पूरा मामला
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पिरोना की महिला सर्वेसी के द्वारा समथर थाना में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम पिरोना के ही निवासी आशीष यादव के द्वारा सूचना भेजी की तुम्हारे जानवर बांधने वाले मकान में तुम्हारी भैंस खूंटी से छूट गई तो महिला सर्वेसी अपनी भैंस बांधने मकान के अंदर गई पीछे से आशीष यादव उसके मकान के अंदर घुस आया! और किबाङ बंद कर अंदर से कुंडी लगा ली !और उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ गंदी गंदी अश्लील हरकतें करने लगा !जब सर्वेसी के द्वारा विरोध किया गया! तो आशीष यादव के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देतेे हुए भाग गया! तहरीर केआधार पर स्थानीय पुलिस ने धारा 354,452 ,504 ,506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है
रिपोर्ट यशपाल सिंह समथर