आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फंदे पर लटक के लगाया मौत को गले परिजनों में मचा कोहराम थाना पूंछ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काशीपुरा में एक 60 वर्षीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची थाना पूंछ पुलिस थाना उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर विच्छेदन के लिए झांसी भेजा ज्ञात जानकारी के मुताविक काशीपुर निवासी श्रीराम यादब ने आज रात्रि में किसी समस्या से परेशान हो कर भैसो के लिए बने टपरे में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली घटना के समय अन्य परिजन सोये हुए थे सुबह जब परिजनों को जानकारी लगी तो घर मे कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस को म्रतक के पुत्र प्रदीप ने जानकारी देते हुए वताया की परिवार के भरण पोषण का एक मात्र जीवकोपार्जन के लिए खेती ही थी जिसमे लगातार हानि व आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान रहते थे जिसके चलते म्रतक ने यह कदम उठाया
-रिपोर्ट-दयाशंकर साहू