झाँसी/मोंठ – खेत में जानवर घुसाकर धान की फसल को चलाने को लेकर एक परेशान व्यक्ति ने कोतवाली मोठ में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला झांसी जनपद के थाना मोठ क्षेत्र के ग्राम अमरा का है। जहाँ आत्माराम दुबे पुत्र राम सेवक दुबे निवासी ग्राम अमरा मोठ जिला झांसी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रणजीत पुत्र रमेश गोटीराम पुत्र रमेश, रमेश पुत्र सरी निवासीगण अमरा मोठ जिला झांसी के निवासी है। यह लोग जबरदस्ती सूअरों को खेत में लगी धान की फसल में घुसाके नुकसान कर देने के संबंध में प्रार्थना प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 427 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।
रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार