मोटरसाइकिल बा चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया कागजों के साथ वाहनों को सही तरह से रखने की हिदायत दी गई कस्बा क्षेत्र मैं स्थानीय थाना पूंछ से उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पूछ के बाहर खड़ी हुई दोपहिया वाहनों के लॉक एवं कागजातों को चेक कर बिना लॉक के खड़ी मोटरसाइकिल चालको को गाड़ियां सुरक्षित तरीके से खड़े करने की हिदायत दी गई वहीं ग्राम खकल के समीप उप थाना निरीक्षक रमाशंकर तिवारी व जितेंद्र सिंह द्वारा दोपहिया वाहनों को चेक किया इस दौरान उन्होंने 7 गाड़ियों के समन शुल्क काटकर ₹700 का शमन शुल्क बसूला गया
रिपोर्ट-दयाशंकर साहू