ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार
समथर (झांसी) :-समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमा कला में चोरों की हुई टेढ़ी नजर विष्णु भगवान पर जहां पर अज्ञात अपराधी के द्वारा एक मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति पर पहनाए गए सामान सेहत मूर्ति को मंदिर से उखाड़ कर चोरी कर ले गए वहीं घटना की जानकारी सुबह लोगों को जानकारी हुई ग्राम बेलवा कला मे विष्णु भगवान का मंदिर है उसमें विष्णु भगवान जी की मूर्ति विराजमान थी मंदिर के पुजारी शशिकांत चतुर्वेदी के अनुसार वह रात मे 9:30 पर भगवान की आरती भोग आदि से पूजा के बाद उन्होंने भगवान को शयन करा आ कर मंदिर का ताला लगाकर अपने घर चले गए सुबह जब प्रतिदिन की भांति वह मंदिर गए तो मंदिर के ताले टूटे थे और अज्ञात चोरों के द्वारा विष्णु भगवान की मूर्ति मुकुट आदि को चुरा कर चोर ले गए थे उक्त घटना से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी व जिलाधिकारी झांसी से
संबंधित थाना में मामला दर्ज कराने की मांग की
रिपोर्ट – यशपाल सिंह समथर