लुटेरे देखें ! इन्हें कम उम्र किया लूटने का प्रयास, ग्रामीण ने पकड़ा भूरे राजपूत फरार:रिपोर्ट- यशपाल सिंह समथर
समथर ( झांसी)- समथर थाना कस्बा के मोहल्ला हरी पुरी निवासी धर्मेंद्र पुत्र मगूदे अपनी मोटरसाइकिल से पहाड़पुरा के पास नहर के पुल कुठोंद शाखा के पास लग भग 7 बजे शौचक्रिया के लिए गया था कि पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों ने मोटरसाइकिल सवार धर्मेद्र को लूटने का प्रयास किया गया था लेकिन असफल होने पर बदमाशो के द्वारा 315 बोर तमंचे से फायर किया लेकिन कारतूस मिस होने पर तमंचे की बट सिर में मार दी जिससे धर्मेद्र घायल हो गया और वह जोर-जोर से बचाव बचाव की आवाज देकर चिल्लाने लगा तो राहगीर की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर पहुंचे तो तीन लुटेरों में से ग्रामीणों ने दो को पकड़ लिया एक भागने में सफल रहा घायल को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड घायल युवक को आनन-फानन में समथर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चोट अधिक होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया दो पकडे गए और एक भागा भागे हुए व्यक्ति का नाम यह बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागे हुए व्यक्ति का नाम भूरे राजपूत ग्राम बड़ोखर बताया जा रहा है पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मंगल निवासी ग्राम आमगांव थाना पूंछ एवं दूसरे ने छोटे राजा ग्राम कौशलपुर थाना कोंच बताया l