• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पशु आरोग्य मेला कृषको समेत पशु पालकों ने -रिपोर्ट -दयाशंकर

ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार

लगाया गया पशु आरोग्य मेला कृषको समेत पशु पालकों ने ली मेले में पशुओं के रोग संबंधी जानकारी

पूं( झाँसी ) राजकीय पशु चिकित्सालय पूछ के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकासखंड स्तरीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन ग्राम सिकंदरा में किया गया जिसमें छोटे पशुओं में बकरी भेड़ मैं दवा पान 535 पशुओं में किया गया बांझपन चिकित्सा 34 इसके साथ ही अन्य चिकित्सा 210 पसीनो की की गई जिसमें मुख्य अतिथि रहे गरौठा विधानसभा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने अपने उद्बोधन में बताया की यह सरकार पूरी तरह से किसानों एवं गरीबों को समर्पित है समय-समय पर सरकार खेती के साथ साथ पशुओं का रखरखाव का भी विशेष ध्यान दे रही है पशु मेला उनसे क्षेत्रीय पशु पालकों व किसानों को ऐसे कार्यक्रमों से काफी लाभ प्राप्त हो रहा है प्रदेश में किसानों के समक्ष अन्ना जानवर एक बहुत बड़ी समस्या बनकर खड़े हुए हैं जिसके लिए शासन लगातार चिंतित है और अन्ना प्रथा के उन्मूलन के लिए सतत प्रयासरत है आने वाले समय में ग्राम सिकंदरा में बंजर भूमि पर जल्द ही गौशाला के रूप में पशु सहायता केंद्र बनाया जाएगा जबकि कई जगह उक्त केंद्र आने वाले दिनों में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएंगे इसके साथ ही बताया की किसान भाई अपने खेतों मैं फसलों के अवशेषों को जला देते हैं जोकि अति हानिकारक एवं नुकसान दे है प्रदूषण के साथ साथ जमीन के अंदर पौधों एवं फसलों को पालने वाले कीटाणु जलकर नष्ट हो जाते हैं इसके साथ ही आज के कृषक को पुरातन खेती की तरफ लौटना चाहिए खेती में कीटनाशकों का प्रयोग हमारे ही जीवन में नहीं वल्कि आने वाले जीवन में भी जहर घोल रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई एस तोमर ने पशुओं के रखरखाव एवं गाय के रखरखाव व अन्ना प्रथा के बारे में जानकारी दी एवं डॉक्टर राम राघवेंद्र सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी पूछ ने टीकाकरण कृतिम गर्भधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी

इस दौरान डॉक्टर बालकृष्ण पशु चिकित्सा अधिकारी समथर डॉक्टर धर्मपाल राजपूत पशु चिकित्सा अधिकारी एरच घना राम वर्मा इस्माइल रामदयाल राजपूत प्रभु दयाल शर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी ऋषि कुमार दीक्षित देवकीनंदन बनी पाल अवधेश बलवान सिंह पैरावेट जितेंद्र ढेरी सहित भारतीय जनता पार्टी से गजराज सिंह यादव चेतराम ग्राम प्रधान राम राजा राजपूत तिवारी राजेश सेगर ध्रुव सिंह परमार देवी दयाल अशोक दुबे मुरारी राजपूत संदीप सोनी राजकुमार माता प्रसाद मोहन सविता गज्जू शंकर बालकृष्ण रवि सुनील सहित इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी एस आई मुजम्मिल हुसैन चालक प्रदीप दुबे सहित पुलिस बल मौजूद रहा

रिपोर्ट -दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in