ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार
मन मुताबिक बनाते हैं रोस्टिंग का शेड्यूल रात के अंधेरे में पनपते हैं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग
सकरार (झांसी) क्षेत्र में कुछ दिनों से हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से ग्रामवासी बहुत परेशान है जहां छात्रों की चार महीने बाद बोर्ड परीक्षा होने के कारण वह ना ठीक से पढ़ पा रहे और वहीं जनता मच्छरों के प्रकोप से रात को चैन से सो नहीं पाती है
वहीं बिजली ना होने के कारण रात में अराजक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं जिससे गांव वालों को घरों के ताले चटकने का डर सताता रहता है वहीं ३३ केवी अभियंता (J E) को फोन किया जाता है तो उनका फोन स्विच ऑफ आता है और अगर फोन लग जाता है तो फोन का जवाब नहीं मिलता
वहीं इस बारे में सकरार ३३ केवी उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों से कटौती के बारे में पूछताछ करते हैं तो कहते हैं ऊपर से अमर्जेंसी कटौती चल रही है
कटौती का हाल ऐसा है कि ग्राम वासियों को मुश्किल से 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है अघोषित कटौती को लेकर ग्राम वासियों में बहुत रोष व्याप्त है उनका कहना है की अभी नवरात्र प्रारंभ हुए हैं गांव में जगह-जगह देवी जी के पंडाल सजे हैं जहां मां दुर्गा जी की प्रतिमा विराजमान है शाम के समय आरती में काफी संख्या में महिला पुरुष आते हैं और वहीं बिजली ना होने सेअंधेरे का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा युवतियों के साथ छेड़खानी का डर बना रहता है
ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द विभाग द्वारा इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ताकि आगामी पर्व पर ऐसी समस्या से ना जूझना पड़े

रिपोर्ट-अंकित साहू सकरार