ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार
बामौर( झाँसी) ।ईमानदार एवं कर्मठ खण्ड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह परिहार के स्थानान्तरण से क्षेत्र वासियों ने रोष ब्यक्त करते हुये उनके स्थानान्तरण को शीघ्र ही निरस्त किये जाने की मांग की है बताया गया है कि ईमानदारी एवं कर्मठता में पूरे प्रदेश लोकप्रियखण्ड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह परिहार ने इस पिछड़े ब्लाक क्षेत्र की बेपटरी हुयी बेसिक शिक्षा को अपने दो वर्ष के कार्यकाल में न केबल पटरी पर लाया बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी ब्यापक सुधार किया शिक्षकों जन प्रतिनिधियों एवं जन सामान्य के चहेते बने परिहार का हाल ही में झांसी नगर के लिये स्थानान्तरण कर दिया गया ओर उनके स्थान पर नीतू वर्मा को खण्ड शिक्षा अधिकारी बनायाहैइस कार्यवाही से क्षेत्र में चारों ओर रोष ब्यक्त है क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी झांसी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से शीघ्र ही स्थानान्तरण रोके जाने की मांग की है ।
रिपोर्ट -रमाकांत सोनी
