ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार
टहरौली ( झांसी ) न्याय पंचायत चंदवारी में मिनी बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने छात्र छात्राओं की प्रतियोगितायें सम्पन्न कराई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदवारी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा के मध्य जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पूर्व माध्यमिक चंदवारी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमपुरा ने चंदवारी को हरा प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में चंदवारी ने प्रथम स्थान, 200 मीटर की जूनियर स्तर की दौड़ में लुहरगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। खेल के बाद सभी बच्चों को मिस्ठान वितरित किया गया और आगन्तुकों को आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर रमेश चन्द्र बिरथरे न्याय पंचायत समन्वयक चंदवारी, मुकेश कुमार, योगेन्द्र सिंह राजपूत, मोहन यादव आदि सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवध बिहारी(टहरौली)