ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार
टहरौली ( झाँसी ) श्री सिद्धनाथ आश्रम पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की सामूहिक बैठक सम्पन्न की गई। बैठक का उद्देश्य युवा संस्कार सप्ताह कार्यक्रम, समितियों का गठन, दुर्गा वाहनी और मातृ शक्ति के गठन और सदस्यता पर चर्चा की गई। तुलसी आश्रम के महंत विश्व विभूषणदास महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि जाति पांति का भेद मिटा कर हमें केवल हिन्दू कहलाने की आवश्यकता है । विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता ने पहले तो विश्व हिन्दू परिषद का परिचय, विचारधारा और उद्देश्य से मौजूद सभी को अवगत कराया साथ ही कहा कि युवाओँ को आचरण युक्त और संस्कारी होने की आवश्यकता है साथ ही कहा कि आज के परिवेश में बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते धैयवान और अनुशाशित होने की आवश्यकता है, आगे उन्होंने यहां संगठन की तहसील स्तरीय इकाइयों के गठन पर चर्चा की। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं रोरी तिलक किया गया और मंत्रोचारण एवं राम नाम के जाप के बाद बैठक प्रारम्भ की गई। बैठक की अध्यक्षता रामभरोसे समाधिया ने और आभार हरेन्द्र सोनी ने व्यक्त किया।
इस मौके पर- बजरंग दल के जिलाध्यक्ष राजेश नगाईच, विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री सतीश चंद्र दीक्षित, जिला सहमंत्री जमुनादास दांगी, घासीराम समाधिया, काली चरण गुप्ता, अरविन्द सोनी, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, अबध बिहारी गाता, शैलेश शर्मा, विक्की सोनी, आनंद रावत, संजय दुबे खोह, बृजकिशोर, बिलगैया, दिनेश सेंगर, राहुल चौहान,मनोज तिवारी, मानवेन्द्र भदौरिया, बांके उपाध्याय, सुग्रीव समाधिया, अर्पित ताम्रकार, आशीष घोष, मनोहर लाल प्रजापति, मान सिंह चौहान, नाथूराम रत्नाकर, महेंद्र कुमार पारासर, पुष्पेन्द्र कुमार परसा आदि मौजूद रहे। 
रिपोर्ट -अवध बिहारी(टहरौली)