• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए नगर में किया गया पैदल गस्त- रिपोर्ट- मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा( झांसी) नगर में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद के नेतृत्व में नगर के सभी देवी पंडालों मैं जाकर कमेटी के सदस्यों से बातचीत की अगर नवदुर्गा कमेटी के सदस्यों को कोई भी समस्या है अगर कोई अराजक तत्व पांडाल में आकर कोई अराजकता करता है तो कमेटी के सदस्य पुलिस की सहायता ले सकते हैं गरौठा पुलिस उनके सहयोग में तत्काल अग्रसर रहेगी बही जब हमने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि हर पंडाल पर व हर मंदिर पर प्रतिदिन आरती के समय पुलिस की व्यवस्था मौजूद रहेगी और जो भक्त सुबह माता विंध्यवासिनी के दरबार में जल चढ़ाने के लिए जाते हैं वहां पर भी पुलिस की व्यवस्था मौजूद रहेगी जिससे अराजक तत्वों को किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने का मौका ही ना मिले

इस मौके पर एसएसआई सीपी द्विवेदी एसआई राजेश सिंह यादव एसआई आर के पाल एसआई ओ पी यादव कांस्टेबल केके यादव रवि सेंगर महिला कांस्टेबल सुषमा यादव अंजली यादव आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

 

रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा,

 

Jhansidarshan.in