समाधान दिवस में सुझाए गए दो पूछ थाना परिसर में लगाया गया समाधान दिवस
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूछ थाना परिसर में आज समाधान दिवस लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई जिनमें कुल दो समस्याएं मौके पर मिली जिसमें तालाब मुहल्ला के निवासियों के पानी के निकास को लेकर लेखपाल राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर निस्तारित किया वहीं बुंदेला बाबा के मंदिर के मार्ग का भी तुरंत निस्तारण दिया गया इस दौरान मुख्य रूप से उप थाना निरीक्षक मुजम्मिल हुसैन अशोक यादव महेंद्र कुमार रमाशंकर तिवारी सहित रोहित राज़ राजकुमार रोहित वीर दीपक गुप्ता आदि लेखपाल मौजूद रहे