• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत….रिपोर्ट – मुबीन खान

“गरीब व्यक्तियों को दिए गए आवास ”

ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार

गरौठा (झांसी )नगर पंचायत गरौठा मैं 237 लाभार्थियों को दिए गए प्रधानमंत्री आवास अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरौठा आशीष राय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 237 लाभार्थियों का चयन गरौठा नगर पंचायत में किया गया है जिन लोगों को स्वच्छ भारत के अंतर्गत शौचालय की राशि लेने के बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं करा रहे हैं उन लोगों से ₹10 के स्टांप पत्र पर शपथ पत्र लिया जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाएंगे व शौचालय की पूर्व में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत धनराशि को वापस नगर पंचायत के खाते में जमा कराएंगे अगर कोई आवास योजना का गलत तरीके से आवास बनवाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी                                 

इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक रमेश चंद कुशवाहा लिपिक ब्रजकिशोर मिश्रा लिपिक प्रेमनारायण वहीं पर लाभार्थी ठाकुरदास मुन्नालाल परमानंद अखिलेश कुमार सीताराम आशा देवी सहित दर्जनों लाभार्थी उपस्थित रहे वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर लाभार्थियों की खुशी ठिकाना नहीं रहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाए जा रहे हैं !

.

रिपोर्ट – मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in