• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खेल खूद प्रितियोगता का आयोजन-रिपोर्टर-अबध बिहारी

ग्रामीण रिपोर्टर -धीरेन्द्र रायकवार

टहरौली( झाँसी ) खेल खूद प्रितियोगता का आयोजन नगर पंचायत टोडीफतेहपुर में खेल खूद प्रितियोगता का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ तहसीलदार सतीश चंद्र ने किया।खेल खूद प्रितियोगिता में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया खेल खूद की विभिन्न प्रितियोगताओ में भाग लिया जूनियर वर्ग में 100 मीटर की बालक वर्ग में कृष्णकांत राजापुर प्रथम तथा जयप्रकाश टोडी फतेहपुर दूसरे स्थान पर रहे।लम्बी कूद में बालिकाओ में मोहनी टोडीफतेहपुर प्रथम रही शुभी दुबे दूसरे स्थान पर रही

इस अवसर पर- गोबिंदास बैध ,एन पी आर सी ,कुंजबिहारी अड़जरिया उत्तम सिंह पटेल अजय देवलिया अजय कुमार रवींद्र नाथ ने प्रितियोगता कराई संचालन अरविंद समेले तथा आभार रमेश प्रसाद व भागवत चरण बैध ने किया

 

रिपोर्टर-अबध बिहारी टहरौली

Jhansidarshan.in