• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाने में प्रार्थना पत्र देकर ट्रक मालिकों ने लागाया आरोप, खनिज विभाग का लिपिक करता है अवैध वसूली, लिपिक पर मेहरबान खनिज विभाग व पुलिस नही हुई कार्यवाही, ब्यूरो रिपोर्ट झाँसी दर्शन न्यूज

ग्रामीण एडीटर धीरेन्द्र रायकवार
सूबे की वर्तमान सरकार व मुख्यमंत्री की सोच को खनिज विभाग द्वारा पलीता………….

सूबे की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार हटाने की बात कर रही है और प्रदेश के मुखिया की कोशिश भी है कि पूर्ण रुप से भ्रष्टाचार हटाया जाए। लेकिन प्रदेश के मुखिया की सोच को पलीता लगाने का काम कौन  विभाग कैसे करता है। यह हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही मामले का खुलासा किया है। हमारी झांसी दर्शन की टीम ने जिसको शायद न आप कभी सोच सकते न आप समझ सकते है। लेकिन ऐसा होता है यह आपको मानना पड़ेगा और इसकी पूर्ण पुष्टि भी है। क्योंकि यह सब एक अचंभा नहीं वाकई में इस देश के मुखिया द्वारा किए गए दावों पर पलीता लगाया जा रहा है।

जनपद झाँसी के खनिज बैरियर व थाना पूॅछ क्षेत्र का मामला………..
मामला झांसी जिले के पूॅछ खनिज बैरियर का है। जहां पर अवैध बसूली करने का मामला सामने आया है। कुछ दिन पूर्व खनिज बैरियर पर राजाराम चौहान लिपिक के पद पर नियुक्त थे। वहीं सूत्रों से जानकारी लगी है कि कुछ माह पूर्व यहां से ट्रांसफर भी हो गया था। और ट्राॅसफर रूकवा लिया गया। 7 वर्षों से पूॅछ खनिज बैरियर पर जमे हुए हैं। और आज भी वह ट्रक मालिकों से अवैध वसूली करते हैं।
ट्रक मालिकों ने लिखित रूप से थाने में की शिकायत नही हुई कार्यवाही……..
ट्रक मालिकों ने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र संबंधित खनिज विभाग के लिपिक रामराजा चौहान के खिलाफ संबंधित थाना में शिकायत दी थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई का नियम व संयुक्त टीम में सम्बन्धित अधिकारी………..
वही इस पूरे मामले पर एक और अचंभित कर देने वाली बात सामने आई है। वहीं खनिज संबंधी जानकारी लेने पर पता चला है कि कोई भी खनिज अधिकारी एक संयुक्त टीम के तहत कार्रवाई कर सकता है। जिसमें संयुक्त टीम के तहत एक खनिज अधिकारी, एआरटीओ, एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित मिलकर संयुक्त टीम बनाकर संबंधित खनिज पर कार्रवाई कर सकते हैं। जबकि यहां पूरा मामला उसके विपरीत होता है।
खनिज विभाग लिपिक करता है अवैध बसूली……..
जी हां हम बात कर रहे हैं। खनिज विभाग के लिपिक राजाराम चौहान की जो सिर्फ एक प्राइवेट स्कॉर्पियो कार नम्बर यूपी 78 डी डी 7999 से अपने साथ प्राइवेट लोगों को लेकर रात होते ही हाईवे पर दौड़ने लगते हैं। और तो और कईबार तो संबंधित अधिकारियों को पता भी नहीं चलता और वह होटलों पर खड़े रोड पर दौड़ रहे वाहनों के आगे अपनी स्कॉर्पियो कार लगाकर ट्रक चालकों से 40,000 से लेकर 70,000 तक अभद्रता करते हुए अवैध तरीके से रुपये की मांग करते हैं। और ट्रक चालक व मालिक मजबूर होकर उनके द्वारा मांगी गई धनराशि भी दे देते हैं। और न देने पर वह थाने में गाड़ी को कहीं न कहीं कमी दिखाकर बंद करने की धमकी देते हैं। वही एक सोचने वाली बात यह है कि जब संयुक्त टीम के साथ यह कार्रवाई सुनिश्चित है। उसके बावजूद भी यह कार्रवाई अकेले कैसे करते हैं। वहीं उससे भी बड़ी बात यह है कि यह एक लिपिक होकर आखिर कैसे कार्रवाई करते हैं।
बीते दिन ही डम्पर करवाया था थाने में बन्द…….
वहीं अभी मामला बीते दिन का ही है। जहां उन्होंने थाना मोठ क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर जा रहे एक डंपर चालक को रोका और उसे भी लाकर थाना मोठ के अंतर्गत खड़ा करवा दिया।
खनिज विभाग के लिपिक से बातचीत पर गोल-मटोल जबाब………
वही इस पूरे मामले पर जब हमारी झांसी दर्शन न्यूज  की टीम ने संबंधित लिपिक के पद पर तैनात राजाराम चौहान से बातचीत करनी चाही तो वह हर बात पर अपना गोल मटोल जवाब देते नजर आए। जब उनसे बातचीत कर जानना कि आप एक लिपिक के पद पर तैनात हैं क्या आपके द्वारा खनिज से संबंधित कोई वाहनों की चेकिंग या संबंधित वाहनों पर कार्यवाही करने की अथॉरिटी है तो वह इस पूरी बात पर अपना गोल मटोल जवाब देते हुए खनिज विभाग के सदस्य होने की बात कहने लगे और उन्होंने कहा कि आप मेरे सीनियर अधिकारी से बात कर लीजिए और फोन कट कर दिया।
खनिज विभाग के अधिकारी का लिपिक के सम्बन्ध में गोल-मटोल जबाब………….
जब इस पूरे मामले पर हमारी झांसी दर्शन की टीम ने गहराई से जानकारी के लिए संबंधित खनिज विभाग के लिपिक के सीनियर अधिकारी महबूब खान से बातचीत करनी चाही तो वह भी रामराजा चौहान लिपिक के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी न देकर गोल मटोल जवाब देते नजर आए। लेकिन अब बड़ी बात यह है कि आखिर इस अवैध वसूली करने वाले लिपिक के ऊपर तो मान लीजिए। खनिज विभाग के सारे अधिकारी मेहरबान नजर आ रहे हैं। लेकिन ट्रक मालिकों का क्या होगा जो अपने ट्रक होटल पर खड़े भी नहीं कर पा रहे हैं और अगर खड़े करते हैं तो उन से अवैध वसूली की जाती है।
https://www.youtube.com/watch?v=dTNaO6Zmc-c
Jhansidarshan.in